लंबे समय से नेपाली साहित्य रेडियो कार्यक्रमों के माध्यम से पढ़ने के लिए जाने जाने वाले अच्युत घिमिरे ने दोनों देशों के आपसी संबंधों में गहरी आस्था के साथ हिंदी पढ़ना भी शुरू कर दिया है। हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप यिसमे रहे कमियों या अच्छे बिंदुओं पर टिप्पणी करें। हिन्दी भाषी श्रोतागण के लिए बुलबुल कम्युनिकेसन के द्वारा एक अलग चैनल PREET KI REET बनाइ गइ है ।
हम इस चैनल में हिन्दी उपन्यास और कहानियाँ जोड़ेंगे। यदि आपकी रुचि की कोई पुस्तक है तो आप हमें सुझाव दे सकते हैं।
प्रीत की रीत में उपलब्ध नवीनतम ऑडियो पुस्तकें :
· · ────── ꒰ঌ·✦·໒꒱ ────── · ·
वयं रक्षामः || VAYAM RAKSHAMAH
पौराणिक चरित्र पौलस्त्य रावण की जीवनी, राक्षस संस्कृति और उस समय के लोगों के जीवन और जागरण के लिए रावण ने जीवन भर निभाई गई भूमिका का विवरण आधुनिक युग से संबंधित शैली में इस उपन्यास में लिखा है । वही कहानियां हम आपको यू–ट्युब चैनल "प्रीत की रीत" के जरिए अडियो बुक के रुप मे प्रस्तुत कर रहे हैं ।
">
· · ────── ꒰ঌ·✦·໒꒱ ────── · ·
गुनाहों का देवता
धर्मवीर भारती के प्रसिद्ध उपन्यास
GUNAHON KA DEVTA | गुनाहों का देवता || Dharamvir Bharati
· · ────── ꒰ঌ·✦·໒꒱ ────── · ·
वोल्गा से गंगा (राहुल सांकृत्यायन)
कई कथाओं और पात्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया राहुल सांकृत्यायन की पुस्तक "वोल्गा से गंगा" (Volga Se Ganga) मे २० काल्पनिक कहानियाँ हैं जिसमे अलग अलग कालखण्ड की जनजीवन को चित्रित किया है । मानव विकास मे जिसको रुचि है, उसको यह पुस्तक बढी दिलचस्प होगी । सांकृत्यायन ने यह पुस्तक जेल में लिखी है । यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपन्यास है ।
राहुल सांकृत्यायन की अपनी विशिष्ट भाषा शैली और गहन ऐतिहासिक अध्ययन के कारण इस पुस्तक का न केवल भारत बल्कि नेपाल में भी एक खास स्थान है। VOLGA SE GANGA || HINDI AUDIO BOOK || वोल्गा से गंगा || RAHUL SANKRITYAYAN || ACHYUT GHIMIRE
· · ────── ꒰ঌ·✦·໒꒱ ────── · ·
चरित्रहीन (शरतचंद्र चट्टोपाध्याय)
बांग्ला के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की उपन्यास चरित्रहीन एक जनप्रिय बांग्ला उपन्यास है। १९१७ ई में प्रकाशित हुआ यह उपन्यास मे शरतचंद्र ने नारी मन के साथ मानव मन की सूक्ष्म प्रवृत्तियों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण किया है । नारी की परम्परावादी छवि को तोड़ने का भी यह उपन्यास सफल प्रयास करता है। बुलबुल कम्युनिकेसन, काठमाण्डु, नेपाल से उत्पादित चरित्रहीन audio book युट्युब चैनल - प्रीत की रीत मे दो फाइलों मे उपलब्ध हैं ।
CHARITRAHIN NOVEL || चरित्रहीन || शरतचंद्र चट्टोपाध्याय || RECITED BY ACHYUT GHIMIRE
· · ────── ꒰ঌ·✦·໒꒱ ────── · ·
राग दरबारी (श्रीलाल शुक्ल)
सन् १९६८ मे प्रकाशित श्रीलाल शुक्ल की उपन्यास राग दरबारी मे सन् १९६० के दशक का भारत चित्रित हे । यह उपन्यास अपराधियों, पुलिस, व्यापारीयों और नेताओं के बीच एक मजबूत और भ्रष्ट गठजोड का सामना कर्नें मे बुद्धिजीवियों की लाचारी को उजागर करता है । इसलिए जो लोग अपनी हिन्दी भाषा को और ज़ोरदार और मज़ेदार बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह उपन्यास काफ़ी उपयोगी साबित होगा । साथ ही साथ उपन्यास से उन्हें भारत की संस्कृति और भारतीय विचारशैली के बारे में अनेक नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी । बुलबुल कम्युनिकेसन, काठमाण्डु, नेपाल से उत्पादित राग दरबार audio book युट्युब चैनल - प्रीत की रीत मे दो फाइलों मे उपलब्ध हैं ।
RAAG DARBARI NOVEL || राग दरबारी || श्रीलाल शुक्ल || RECITED BY ACHYUT GHIMIRE ||